नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कोई सटीक सुराग नहीं मिलने से वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। क्राइम ब्रांच ने पिछले तीन दिनों से घर को जांच केंद्र बना रखा है। परिवार के सभी सदस्य हिरासत में हैं, उन पर 24 घंटे नजर रखकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रोहित तिवारी के घर पर शनिवार को अपूर्वा से आठ घंटे पूछताछ की थी। रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने रविवार को आरोप लगाया कि अपूर्वा और उसके परिवार वालों की नजर रोहित की संपत्ति पर थी। गौरतलब है कि रोहित की 16 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।