दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल 1 की छत गिरी, आवाजाही बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 28 जून 2024 (07:53 IST)
delhi airport Terminal 1 : राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 'टर्मिनल-एक' की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद टर्मिनल-एक पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि छत के अलावा बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप’ क्षेत्र में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में घायल हुए लोगों को हवाई अड्डे के पास स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग को घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल वाहनों को हवाई अड्डे भेजा गया।
 
केंद्रीय विमानन मंत्री राम नायडू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मामले की निगरानी कर रहा हूं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख