असदुद्दीन ओवैसी के घर फेंकी काली स्याही, AIMIM चीफ बोले- दिल्ली भी सुरक्षित नहीं

गुरुवार, 27 जून 2024 (23:15 IST)
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर अज्ञात लोगों ने स्याही फेंकी। उन्होंने ट्‍वीट कर यह जानकारी। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी सुरक्षित नहीं। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने आज मेरे घर में काली स्याही से तोड़फोड़ की। मैं अब यह गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है। 
 
जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह कैसे हो रहा है, तो उन्होंने असहायता व्यक्त की। अमित शाह ये आपकी निगरानी में हो रहा है। ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं।  उन दो गुंडों के लिए जो मेरे घर को निशाना बनाते रहते हैं। इससे मुझे डर नहीं लगता। इस सावरकर-प्रकार के कायरतापूर्ण व्यवहार को रोकें और मेरा सामना करने के लिए पर्याप्त पुरुष बनें। कुछ स्याही फेंकने या कुछ पत्थर फेंकने के बाद भागना मत।''

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी