बड़ी खबर, RSS प्रमुख मोहन भागवत का ऐलान, जम्‍मू-कश्‍मीर में खोली जाएं शाखाएं

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (20:43 IST)
जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लोगों के बीच देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए जम्मू कश्मीर में संघ की शाखाओं का नेटवर्क होना चाहिए। भागवत 4 दिनों की यात्रा पर केंद्र शासित प्रदेश में हैं।

खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संघ सभी को साथ लेकर चलने वाले एक शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में संघ की शाखाओं का नेटवर्क स्थापित हो। ऐसा देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए ज़रूरी है। संघ प्रमुख भागवत अपनी यात्रा के दौरान बुद्धिजीवियों और प्रमुख नागरिकों से भी मिलेंगे।

संघ सरसंघचालक के जम्मू के चार दिवसीय प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद डॉ. मोहन भागवत का जम्मू-कश्मीर में आना काफी महत्व रखता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी