दिल्ली में आयोजित संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने कहा कि सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए संविधान में जहां जितना आरक्षण दिया गया है, संघ का उसका समर्थन रहेगा। आरक्षण कब तक चलेगा इसका निर्णय वही करेंगे जिनके लिए आरक्षण तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण समस्या नहीं है, आरक्षण की राजनीति समस्या है।
मॉबलिंचिंग पर भी बोले : भागवत ने कहा कि मॉबलिंचिंग को गोपालकों से जोड़ना ठीक नहीं है। हिंसा करना अपराध है और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए परंतु गाय परंपरागत श्रद्धा का विषय है। अत: गाय की रक्षा होनी चाहिए। हालांकि गोरक्षा के कार्य को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ तस्करों के हमले पर आवाज नहीं उठाई जाती। यह दोगलापन है।