विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस्लमाबाद से आयी रिपोर्टों पर यहां प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दे आतंक रहित महौल में द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाना चाहता है और रूस भारत के इस स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है। बागले ने कहा कि रूस ने भारत से मध्यस्थता की कोई पेशकश नहीं की है।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इस्लामाबाद में मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, पाकिस्तान के साथ रूस की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और पड़ोसी देश ने भी दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए श्री पुतिन की ओर से मध्यस्थता की पेशकश का स्वागत किया है।