चीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर कही बड़ी बात

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (07:41 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात ने दौरान जयशंकर ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया में प्रगति शांति बहाली के लिए आवश्यक है।
 
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'चीन के विदेश मंत्री से दुशांबे में एससीओ की बैठक से इतर मुलाकात हुई। अपने सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की और यह रेखांकित किया कि शांति बहाली के लिए यह बेहद जरूरी है और यह द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का आधार है।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख