सचिन तेंदुलकर जुड़े 'स्किल इंडिया' अभियान से

शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (23:53 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्किल इंडिया' मिशन को बढ़ावा मिलने वाला है, क्योंकि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के ‘आई सपोर्ट स्किल इंडिया’ का समर्थन करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रालय ‘आई सपोर्ट स्किल इंडिया’ अभियान के जरिए बेहतर वेतन और मजदूर के सम्मान के जरिए निचले तबके के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना चाहता है। 
 
तेंदुलकर के समर्थन पर कौशल विकास और उद्यमिता के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमारा नया अभियान समाज को संवेदनशील बनाने और कौशल भारत तैयार करने के हमारे लक्ष्य की ओर उठाया गया कदम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें