इसके अलावा एसबीआई कैप्स 7 जुलाई, 13 जुलाई और 20 जुलाई को 3 अन्य नीलामियों का आयोजन करेगी, वहीं एचडीएफसी रीयल्टी 4 जुलाई, 15 जुलाई तथा 18 जुलाई को जमीन के टुकड़ों की नीलामी करेगी। दोनों कंपनियां 21-21 संपत्तियों की नीलामी करेंगे। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपए बैठता है।
एचडीएफसी रीयल्टी को 31 भूखंडों की नीलामी करनी है जिनका आरक्षित मूल्य 2,400 करोड़ रुपए है, वहीं एसबीआई कैप्स को 30 भूखंड संपत्तियों की नीलामी करनी है जिनका आरक्षित मूल्य 4,100 करोड़ रुपए है। (भाषा)