गौरव यादव नामक एक वकील ने एक जनहित याचिका दायर की थी और कहा था कि इलाके में हालात बेहद नाजुक हैं और इसमें न्यायिक दखल की आवश्यकता है। सहारनपुर के गांवों में हुई हिंसा की हालिया घटनाओं के सिलसिले में एसआईटी जांच की मांग के अलावा याचिका में पीड़ितों के परिजन के लिए मुआवजे की भी मांग की गई थी। इन हमलों में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। (भाषा)