दरअसल साइना नेहवाल ने फेसबुक पर अपने नए फोन से साथ फोटो पोस्ट की थी। साइना ने लिखा था, 'मेरा नया Honor 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है।'
साइना का इस तरह चीनी फोन की तारीफ करना कुछ लोगों को रास नहीं आया। एक व्यक्ति ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'साइना तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो। इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो।'
एक अन्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो, हम तुमसे जबतक नफरत करते रहेंगे जबतक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं, मोदीजी को सपोर्ट करो।'
हालांकि, कुछ लोगों ने इस मामले में साइना का समर्थन भी किया। एक ने लिखा, 'अजीब लोग हैं, खुद चाइना के फोन से टिप्पणी करके साइना को चीन का फोन ना इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।'