प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और रामपाल के समर्थकों की भीड़ का हिसार शहर में प्रवेश रोकने के लिए 48 पुलिस नाके लगाए गए हैं। जिले से 1300 पुलिसकर्मी और बाहरी जिलों से 700 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अन्य जिलों के एसपी और डीएसपी की ड्यूटी भी हिसार लगाई गई है। इसके अलावा आरएएफ की पांच कंपनियों को हिसार बुला लिया है।
क्या है मामला : नवंबर 2014 में सतलोक आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ था। इस दौरान भड़की हिंसा में 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। तब रामपाल पर हत्या के दो केस दर्ज किए गए थे। इनमें 4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत का मामला है, जबकि दूसरा मामला एक अन्य महिला की मौत से जुड़ा हुआ है।