सलमा आगा ने आज यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि वे ओसीआई के बारे में बात करने नहीं गई थीं बल्कि उनके परिवार के सिंह के परिवार के साथ पुराने संबंध हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अच्छा काम कर रही है और उन्हें भारत में कहीं असहिष्णुता नजर नहीं आती।
सूत्रों के अनुसार, सलमा आगा के पूर्वज भारत के हैं और इसी आधार पर वे प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड दिए जाने की मांग करती रही हैं। भारत सरकार ने इस वर्ष जनवरी में पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भी भारत की नागरिकता दी थी। (वार्ता)