हिट एंड रन मामला : बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015 (13:51 IST)
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया।  

कोर्ट ने कहा कि पुलिस सलमान के विरुद्ध आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम रही है। आज जब सलमान खान बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे तो उन्हें कुछ ही देर में फैसला सुना दिया गया।

कोर्ट ने कहा कि संदेह के आधार पर सलमान को सजा नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि रवीन्द्र पाटिल का बयान भरोसे लायक नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह भी साबित नहीं हो पाया कि सलमान खान नशे में  थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें