सिंगापुर से चेन्नई जा रहे इंडिगो विमान में सैमसंग मोबाइल फट गया। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। खबरों के मुताबिक सिंगापुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट में यह मोबाइल फट गया। खबरों विमान में 182 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक मोबाइल ओवर हैड कैबिन में रखा था। धुआं उठने पर यात्री सजग हो गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया । खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 के फटने की खबर है। फोन एक यात्री के बैग में था।