..तो फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान चले जाएं-संजय राउत

शनिवार, 7 नवंबर 2020 (12:41 IST)
मुंबई। अनुच्छेद 370 को लेकर शिवसेना ने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यदि फारूक अब्दुल्ला चाहते हैं तो ‍वे पाकिस्तान जा सकते हैं। 
 
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध के बीच राउत ने कहा कि अब्दुल्ला पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां 370 लागू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अनुच्छेद 370 के लिए कोई स्थान नहीं है। 
 
राउत के इस कमेंट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं ट्‍विटर पर देखने को मिलीं। श्वेता ने लिखा- मेरा मानना है कि भविष्य में भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ-साथ होंगे। वहीं, मोहम्मद राहील फिदवी ने कहा कि अब 'भक्त' कन्फ्यूज हैं। 
 
तेजस भट्‍ट ने लिखा- आखिर उनके मुंह से कुछ तो अच्छा निकला। वहीं मनीष जोशी ने लिखा- 
बचपन मे जब हम क्रिकेट खेलते थे तो जैसे 13 लड़के हैं, तो 6, 6 की दो टीमें बना लीं, मगर फिर भी एक लड़का ऑड रहता था! तो जो बचता था उसे 'बीच का पिल्लू' यानी कॉमन बना देते थे, फिर वो दोनों साइड से बैटिंग करता था! ये शिवसेना (संजय राउत) राजनीति की वही 'बीच की पिल्लू' है! जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- भाजपा और शिवसेना की विचारधारा एक जैसी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी