पत्र में राउत ने कहा कि मेरी पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं, वे 28 नवंबर 2019 से 29 जून 2022 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। 20 जून 2022 को भाजपा के बहकावे में आकर एकनाथ शिंदे हमारे 40 विधायक लेकर चले गए। तब हर विधायक को 50 करोड़ रुपए मिले थे। उनके साथ 10 निर्दलीय विधायक भी थे। भाजपा ने MVA सरकार गिराने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया।
एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी : इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को अपनी सीमा में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठाकरे कचरे में बदल जाएंगे। शिंदे ने कहा कि उद्धव ने कल अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कई नामों से बुलाकर हमला किया। जब तक वे नोटिस न करें तब तक तो ठीक है… मगर अपनी हद में रहें और अपनी क्षमता के हिसाब से काम करें।