गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी ने SC से मांगी अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत

गुरुवार, 8 जून 2023 (14:22 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोर्ट मे हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी द्वारा दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान यूपी सरकार के पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के मुताबिक जो मामला है, उसमें केस के मेरिट पर बहस की जाए। इसके अलावा यूपी सरकार की तरफ से पेश वकील ने कहा आज गैंगेस्टर जीवा का अंतिम संस्कार नही होना है।

इसके अलावा यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मानवता के आधार पर पायल महेश्वरी को उसके पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त दी जा सकती है। यूपी सरकार ने कहा कि जीवा की पत्नी को दूसरी कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जीवा की पत्नी को मामले में अतिरिक्त हल्फ़नामा आज दाखिल करने को कहा है।

बता दें कि जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर आज याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही इस याचिका पर सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी से अपनी याचिका की कॉपी उत्तर प्रदेश सरकार के वकील को देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में गैंगेस्टर जीवा की पत्नी ने कहा है, ‘उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए मुझे गिरफ्तार ना किया जाए’ इसके अलावा पायल महेश्वरी ने अपने पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। बता दें कि गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी