भारत बंद, बुजुर्ग पिता को कंधे पर लेकर गया अस्पताल, नहीं बची जान

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (10:04 IST)
भारत बंद के दौरान आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोमवार को हुए दलित आंदोलन से मरीजों, स्कूल जाने वाले बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानियां हुईं। प्रदर्शन के कारण एक एंबुलेंस भीड़ में फंस गई और एक बेटे के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। 
 
भीड़ के उत्पात के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ भी गंवाना पड़ी। सोमवार को भारत बंद के दौरान उत्तरप्रदेश के बिजनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण हो गई। उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका समर्पण भी काम न आया
 
प्रदर्शन के कारण एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी। इस विकट स्थिति में बेटे ने हिम्मत नहीं हारी और बुजुर्ग पिता को कंधे पर उठाकर करीब एक किलीमीटर तक पैदल चलता रहा, और जब अस्पताल पहुंचा, तब वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके बुजुर्ग पिता की मौत हो गई था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख