दिल्ली के जंतर-मंतर पर हंगामा, पहलवानों और पुलिसकर्मियों में झड़प, बेड लेकर पहुंचे थे AAP नेता सोमनाथ भारती

बुधवार, 3 मई 2023 (23:59 IST)
WrestlersProtest in jantarMantar : जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प की खबर सामने आई है। मीडिया खबरो के अनुसार दिल्ली पुलिस पर पहलवानों को पीटने का आरोप है। इस पूरे मामले पर डीसीपी नई दिल्ली ने कहा कि वे इस पूरे मामले को देख रहे हैं।  

मीडिया खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंचे थे। भारती ने पुलिस पर हिरासत में रखने का भी आरोप लगाया।

मीडिया खबरों के मुताबिक विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र ने उन्हें गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया।

बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण वे बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई।

बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कई पहलवान रविवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सिंह भाजपा के सांसद भी हैं।

पीटी उषा ने भी की थी मुलाकात : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोपों का सामना कर रही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को जंतर-मंतर पर उनसे मुलाकात की और उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया था।
 
पूर्व फर्राटा धाविका उषा ने इससे पहले अपने मुद्दों के लिए आईओए से संपर्क करने के बजाय फिर से विरोध शुरू करने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी।

फिल्मी हस्तियों का समर्थन : पहलवानों के समर्थन में फिल्म जगत की स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट और ओनिर जैसी हस्तियों ने कहा कि एथलीट को न्याय के लिए संघर्ष करते देखना ‘शर्मनाक’ है।
 
अभिनेत्री भास्कर ने कहा कि भाजपा के सांसद सिंह को ‘सरकार द्वारा लगातार संरक्षण मिलते’ देखना शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट किया कि शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीट को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार लगातार बचा रही है। सिंह को बर्खास्त कर जांच होनी चाहिए। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी