यह तलाशी अभियान कल रात को आरंभ हुआ था और आज समाचार भिजवाए जाने तक जारी था। अधिेकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ और एसओजी ने आरएस पुर, सांबा, परग्वाल व हीरानगर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके से घुसपैठ कर चुके हैं। सूचना के बाद सीमा से सटे हीरानगर के तरनाह नाला, आरएस पुरा के चिनोर क्षेत्र और सांबा के सीमावर्ती क्षेत्रों बसंतर के किनारों, नानके चक व सुपवाल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती गांवों के साथ-साथ हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
नाकाबंदी बढ़ाने के साथ वाहनों को जांच के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे की ओर आने वाले सभी रास्तों और नदी-नालों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा की अगुवाई में तरनाह नाला के अलावा उज्ज दरिया को भी खंगाला गया।