इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के नेतृत्व वाली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शोपियां जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान जैश के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।