फैसले से पहले वाराणसी में धारा 144, लखनऊ में फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (13:45 IST)
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार दोपहर आने वाले फैसले के ठीक पहले वाराणसी में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं लखनऊ में फ्लैग मार्च किया गया। कुल मिलाकर वाराणसी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात कर के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि कुछ ही समय में ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले में फैसला आ सकता है। इस फैसले में यह तय हो जाएगा कि अदालत में दायर केस सुनने योग्य है या नहीं।

बता दें कि इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 12 सितंबर की तारीख तय की है। सोमवार को पूरे देश की निगाहें जिला जज के फैसले होगी। कोर्ट मामले में सुनवाई करेगा और निर्धारित करेगा कि वाद सुनने योग्य है या नहीं।

मामले में सबसे पहले हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मामले में श्रृंगार गौरी पूजा मामले को लेकर वाद दाखिल किया था। जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने वर्षिप एक्ट का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में 7 रूल 11 का एक प्रार्थना पत्र लगाया और यह कहा कि यह वाद सुनने योग्य नहीं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी