सेक्स रैकेट पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर हमला

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (16:30 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में रविवार की रात सेक्स रैकेट की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया जिसके चलते दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेला में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। 
 
कथित रूप से सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिलने के बाद एओ गुलाम शब्बीर के मुताबिक जब पुलिस टीम नरेला स्थित उस मकान पर छापामारी करने पहुंची, तो मकान में रहने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस दौरान लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस वजह से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
 
दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस क्षेत्र में सेक्स रैकेट को बढ़ावा दे रही है। पुलिस की मदद से ही यहां सेक्स रैकेट चल रहा है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें