उन्होंने कहा कि सेहरावत द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के पीछे पंजाब में सत्तारुढ़ अकाली-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार का हाथ है, जहां विपक्षी नेता राज्य में आप की छवि धूमिल करने के लिए दिल्ली के विधायकों को मोहरा बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आप पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है।