स्वामी निश्चलानंद ने की हिन्दुओं से अपील, रोज निकालें 1 रुपया व 1 घंटा

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (10:58 IST)
Swami Nischalananda Saraswati: पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Swami Nischalananda Saraswati) ने फरीदाबाद में कहा है कि हिन्दू (Hindus) अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रति परिवार से 1 रुपया व 1 घंटा रोज निकालें और हिन्दू धर्म (Hindu religion) का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हिन्दू लोग सिर्फ शासन तंत्र के भरोसे ही न रहें। वे भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 
फरीदाबाद में आयोजित धर्मसभा के दौरान पुरी शंकराचार्य महाराज ने कहा कि किसी अन्य के हितों को प्रभावित किए बिना भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाया जाए। इसके लिए सब कटिबद्ध हों। उन्होंने देश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर कहा कि तालिबान के शासन में 4 क्रिश्चियन मुसलमानों को क्रिश्चियन बनाने का प्रयास किया गया तो चारों को फांसी की सजा दे दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि शासन तंत्र की दुर्बलता, दिशाहीनता के कारण हिन्दुओं व सनातनियों को पथभ्रष्ट किया जा रहा है और धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं तथा धर्मांतरण के अन्य भी कारण हैं जिनमें लोभ, मोह, कोरी भावुकता भी शामिल हैं परंतु शासन तंत्र की दुर्बलता इसका सबसे अहम कारण हैं। उत्तरप्रदेश में 3 नए पाकिस्तान बनने की प्रबल आशंका है और इसकी नींव पड़ चुकी है।
 
राम मंदिर के विषय में उन्होंने कहा कि राम मंदिर और मस्जिद अगल-बगल या आमने-सामने उनके हस्ताक्षर न करने की वजह से नहीं बने। तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार की यही योजना थी। इसका मुझे श्रेय नहीं चाहिए, पर यह सत्य है। बाबरी मस्जिद के बदले आदित्यनाथ योगी, संसद और सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन दे दी। यह जमीन उन्हें अधिकार नहीं बल्कि उपहारस्वरूप दी गई और अयोध्या की पुनरावृत्ति मथुरा और काशी में भी उन्हें दिखाई दे रही है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी