शत्रुघ्न ने फिर किया मोदी सरकार पर प्रहार, भाजपा से पहले भारतीय जनता का हूं...

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (08:31 IST)
पटना। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी लाइन से हटकर एकबार फिर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं।
 
पटना सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 114 वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न ने नोटबंदी, जीएसटी और राफले सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अफसोस है उनकी पार्टी 'वन मैन शो, टू मैन आर्मी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं।
 
इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा से अपने को अलग करने की घोषणा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आजकल सच बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को 'देशद्रोही' कहा जाता है। 
 
उन्होंने कहा कि अगर सच का साथ देना और गलत को गलत कहना गलत है तो मैं फख्र से कहता हूं कि देशद्रोहियों की सूची में मैं और शत्रुघ्न सिन्हा संयुक्त रूप से अव्वल नंबर पर आता हूं।
 
शत्रुघ्न ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों का नाम पूछें। वे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी का नाम लेंगे, इसके बाद अमित शाहजी का जो कि मंत्री नहीं हैं और उसके बाद वे अटकने लगते हैं।
 
शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि तब तक आपने पेचीदा जीएसटी लागू कर दिया जो कि नीम पर करेला साबित हुआ। डिजीटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया। अरे सबका मतलब एक ही होता मेड इन चाइना। आज तो वही बिक रहा है यहां पर। बातें किए जाओ।
 
अपने ऊपर लगाए जा रहे उस आरोप कि उन्हें केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं, शत्रुघ्न ने कहा कि ये बहानेबाजी करते हैं। मुझे कुछ नहीं चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसानों के साथ बर्बरता की जा रही है, उन पर लाठियां बरसाई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी