तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को 3 लाख 3 हजार 209 मतों के भारी अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सिंह को 6,56,358 मत मिले, जबकि पॉल को 3,53,149 मत मिले। माकपा के पार्थ मुखर्जी को 90,412 मत मिले और कांग्रेस के प्रसन्नजीत पुइटेंडी को 15,035 मत मिले।