गुजरात से भारत यात्रा शुरू करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष

मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (23:06 IST)
अहमदाबाद। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग बुधवार को यहां पहुंच रहे हैं और वे किसी प्रमुख देश के शायद पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनकी सरकारी भारत यात्रा गुजरात से शुरू हो रही है। यहां उनकी अध्यक्षता में तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने हैं और वेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रिभोज करेंगे।
 
नई दिल्ली द्वारा शी की यात्रा को दिए जा रहे महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी चीनी राष्ट्रपति की यहां अगवानी करेंगे। राष्ट्राध्यक्षों की भारत यात्रा सामान्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी से शुरू होती है और वहां से विदेशी हस्तियां अन्य शहर जाती हैं, अगर उनके कार्यक्रम में यह शामिल होता है।
 
मोदी आज यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों को नई दिल्ली से आगे भी यात्रा करनी चाहिए और देश के छोटे शहरों को देखना चाहिए ताकि वे देश की विविधता को बेहतर तरीके से समझ सकें। चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गुजरात की पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद से आवश्यक तैयारियां की हैं।
 
अपने करीब सात घंटों के यहां के कार्यक्रम में शी मोदी के साथ उद्योग जगत के साथ एक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा उनका साबरमती आश्रम और रिवरफ्रंट जाने का भी कार्यक्रम है जहां राष्ट्रपति तथा उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है।
 
उद्योग जगत के साथ होने वाली बैठक में दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे। रात्रिभोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन होंगे जिसमें 22 वीवीआईपी शामिल होंगे। गुजरात डीजीपी पीसी ठाकुर ने कहा, सुरक्षा के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण बात है क्योंकि चीनी राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में होंगे। 
 
ठाकुर ने कहा, हमारी सुरक्षा व्यवस्था उस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर की होगी ताकि चूक की कोई गुंजाइश नहीं हो। शी यहां दोपहर बाद पहुंचेंगे और देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें