Mallikarjun Kharge News : राज्यसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से उनकी तरफ पूरा ध्यान देने का अनुरोध करते हुए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 99 रनों पर आउट होने का हवाला दिया। धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं। उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाए और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।
इस पर धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, 99 प्रतिशत मैं आपको ही देख रहा हूं। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, किंतु यह एक प्रतिशत (उस कागज की ओर संकेत करते हुए जिसे वह पढ़ रहे थे) बहुत महत्वपूर्ण है।