सावरकर पर शिवसेना-कांग्रेस में तकरार, कहा- कांग्रेस के दिमाग में गंदगी है...

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (14:13 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस सेवादल द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिवसेना और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है।

ALSO READ: कांग्रेस सेवादल की सावरकर पर 'घोर' आपत्तिजनक टिप्पणी, RSS को बताया तानाशाह
कांग्रेस सेवादल की टिप्पणी कि 'गोडसे और सावरकर में शारीरिक संबंध थे' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और हमेशा महान बने रहेंगे। हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस पर हमला नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि एक वर्ग उनके खिलाफ इस तरह की बातें करता है, उससे साबित होता है कि उनके दिमाग में कितनी गंदगी भरी हुई है। 
 
दूसरी ओर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका में टिप्पणी पर कहा कि ये महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर के खिलाफ हास्यास्पद आरोप हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो यह भी सुना है कि राहुल गांधी समलैंगिक हैं।
 
क्या है पूरा मामला : कांग्रेस सेवादल द्वारा जारी बुकलेट में कहा गया है कि ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले नाथूराम गोडसे के एक ही शारीरिक संबंध का ब्योरा मिलता है। यह समलैंगिक संबंध थे। उनका पार्टनर था उनका राजनीतिक गुरु वीर सावरकर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी