मायावती ने रविवार को कांग्रेस को घेरते हुए ट्वीट किया कि शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया। अब शिवसेना को सावरकर को लेकर भी कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।
राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस उस पार्टी के पूर्व अघ्यक्ष पर जोरदार हमला बोला और उन्हें संयमित बयान देने की नसीहत दी। राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमेशा शिवसेना के लिये एक आदर्श और पूज्यनीय रहेंगे ,आजादी के आंदोलन में उनकी बराबरी करना बहुत कठिन है।