Maharashtra में शिवसेना सरकार, ये तो हमारी लकी चार्म निकलीं...

बुधवार, 27 नवंबर 2019 (14:04 IST)
मुंबई। 'लोग इन्हें पनौती कहते थे, ये तो हमारी चार्म निकलीं'। दरअसल, यह कमेंट शिवसेना नेता ‍प्रियंका चतुर्वेदी (पूर्व कांग्रेसी) के ट्‍वीट के जवाब में किया है, जिसमें उन्होंने उन्हें (प्रियंका) को ट्रोल करने वालों को धन्यवाद दिया है। 
 
प्रियंका ने ट्रोल करने वाले लोगों पर यह कहकर कटाक्ष किया था कि मुझे ट्रोल करने वाले, मुझ पर मीम्स बनाने वाले लोगों को धन्यवाद। यह मुझे और मजबूत बनाएगा। इसी के जवाब में द स्किन डॉक्टर नामक ट्‍विटर हैंडल से ट्‍वीट किया गया था, जिसके साथ प्रियंका और उद्धव ठाकरे का फोटो भी लगा था। अन्य लोगों ने भी प्रियंका को ट्रोल किया। 
 

For all the name calling and memes and tags and insults and trolling, Thank you, it just makes me stronger.. but I do hope it makes you’ll happier if happiness is what you seek. https://t.co/SwBiWHZXsA

— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 26, 2019
पूजा त्रिपाठी नामक ट्‍विटर हैंडल से कटाक्ष किया गया कि बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाने वाले सोनिया की सौगंध खा रहे हैं। इससे अधिक अच्छे दिन क्या होंगे। एक अन्य ट्‍वीट में पूजा ने कहा कि सच्चाई से बहुत बुरा लग रहा है महिला सुरक्षा के मुद्दा का नाटक कर कांग्रेस छोड़कर आने वाली ने शिवसेना को कांग्रेस बना दिया।

प्रेम नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर कहा- प्रियंका जी जो शिवसेना बाला साहब के आदर्शों पर ना चल पाई वो सरकार क्या चलाएगी? जिद्दी हिन्दुस्तानी नामक हैंडल से लिखा गया कि वोट और देखें कि कितने महाराष्ट्रियन शिवसेना के इस कदम से खुश हैं? श्रेय यादव ने प्रियंका का समर्थन करते हुए लिखा- अंधभक्तों की चिंता छोड़िए।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना और कांग्रेस को करीब लाने में उन्होंने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी