Protest against Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है। शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने मंगलवार को दावा किया कि बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे हिंदुओं को भारत बचाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पड़ोसी देश को 48 घंटे में परास्त कर सकते हैं।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि भारत को हर रोज चारों तरफ से घेरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के पास सिर्फ एक देश है - भारत। उन्होंने कहा कि नेपाल भी एक हिंदू बहुल देश है, लेकिन हिमालयी देश में समुदाय की आबादी बहुत कम है।
शिवसेना विधायक राणे ने अपने गृह जिले में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाएंगे। इसके लिए (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी हैं। लेकिन अपने देश को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। अपनी सतर्कता कम मत कीजिए। मोदी जी को बांग्लादेश को हराने में दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। हम 48 घंटे में बांग्लादेश को परास्त कर देंगे।