राहुल गांधी ने साधा बड़ी कंपनियों के एकाधिकार पर निशाना, कहा- छोटे दुकानदारों की मुसीबत बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (22:38 IST)
Rahul Gandhi targets: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को दावा किया कि बड़ी कंपनियां (big companies) एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के भोगल इलाके में किराने की एक दुकान दौरा किया था जिसका वीडियो मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।ALSO READ: Delhi : संभल के पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले राहुल और प्रियंका, घटना को बताया BJP की नफरती राजनीति का दुष्परिणाम
 
देश में लगभग 1.3 करोड़ किराना दुकानें : राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि देश में लगभग 1.3 करोड़ किराना दुकानें हैं और करीब 15 से 20 करोड़ परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन दुकानों पर निर्भर होंगे। पिछले दिनों दिल्ली के भोगल स्थित एक ऐसी ही दुकान में जाकर वहां के दुकानदारों, काम करने वाले कामगारों और कुछ ग्राहकों से बातचीत की।ALSO READ: BJP के राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष, MVA ने नहीं लड़ा चुनाव
 
उनके मुताबिक दुकान के मालिकों ने मुझे बताया कि क्विक कॉमर्स बिजनेस के आने के बाद से वे काफी दबाव में हैं। बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी है और अब उन्हें अत्यधिक टैक्स भी देना पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि किराने की दुकानों के इस नेटवर्क में बड़ी संख्या में श्रमिकों को नौकरी मिलती है। ऐसे ही नेटवर्क और छोटे बिजनेसेस हमारे देश की अर्थव्यवस्था को थामकर रखे हुए हैं। इसीलिए मैं लगातार इन्हें मजबूत करने की बात कर रहा हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी