Maharashtra Politics : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को 'असली' शिवसेना के रूप में मान्यता देने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधा। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि चोरों के गिरोह को मान्यता देकर संविधान को कुचल दिया गया है।
सामना के संपादकीय में नार्वेकर पर निशाना साधते हुए कहा गया, चोरों के गिरोह को मान्यता देकर संविधान को कुचल दिया गया। इसमें कहा गया कि अध्यक्ष का फैसला पहले से ही तय था और इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है।
शिवसेना में विभाजन के 18 महीने बाद इस फैसले से शीर्ष पद के लिए शिंदे की जगह पक्की हो गई है। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन में उनकी राजनीतिक ताकत भी बढ़ गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा और राकांपा का अजित पवार गुट भी शामिल है।