मोदी सरकार को झटका, कृषि विधेयक के विरोध में अकाली दल ने NDA छोड़ा
शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (23:35 IST)
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीरसिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में शनिवार रात को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने की घोषणा की। यहां पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की।
सुखबीर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की आज रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अलग होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।
अकाली दल के प्रमुख सुखबीरसिंह बादल ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी के साथ संबंधों की समीक्षा कर रही है। अकाली दल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से से किसानों के साथ खड़े होने और विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगुदेशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं। (एजेंसियां)