Manish Sisodiya News : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिस कर्मी सिसोदिया की गर्दन पकड़कर उन्हें खींचता दिखाई दे रहा है। इस वीडियों पर बवाल मच गया। आप नेताओं ने वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुर्व्यवहार को दुष्प्रचार बताया। पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत में बयान जारी करना गैर कानूनी है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया।
आम आदमी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर कहा, SHAME ON DELHI POLICE & NARENDRA MODI दिल्ली पुलिस की Manish Sisodia जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई? मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है।
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया की न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है। माननीय न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले। मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए मोदी जी ने कहा है? दिल्ली पुलिस को इस अफ़सर को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए।