CRPF के मोटरसाइकिल दस्ते करेंगे अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा

Webdunia
मंगलवार, 26 जून 2018 (18:10 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार 28 जून से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर अत्यंत सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने ऐसे मोटरसाइकिल दस्ते तैयार किए हैं जो यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर यात्रियों के लिए लघु एम्बुलेंस का काम भी करेंगे।
 
 
पिछले साल अमरनाथ यात्रा से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस पर किए गए आतंकवादियों के हमले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अभय वीर चौहान ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) की वकालत की थी और यात्रा वाहनों में आरएफआईडी का अधिकतम इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया था।
 
 
सरकार ने यात्रा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए हैं और इस वर्ष इस यात्रा को त्रि-स्तरीय सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा। चौहान ने निर्देश दिया है कि यात्रा की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के विशेष मोटरसाइकिल दस्ते की तैयारियों की भी जानकारी ली थी।
 
 
गौरतलब है कि इन मोटरसाइकिल दस्तों में विभिन्न तरह के जीवन रक्षक उपकरण भी लगाए गए हैं। दस्ते में शामिल प्रत्येक मोटरसाइकिल का एक यात्री को लाने-ले जाने में उपयोग किया जा सकेगा। जरूरत पड़ने पर मोटरसाइकिल एक श्रद्धालु को एम्बुलेंस के रूप में भी उपयोग की जा सकेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख