फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
एक सिख आदमी ने अपनी धार्मिक मान्यताओं को तोड़ते हुए अपनी पगड़ी उतारकर एक डूबते कुत्ते की जान बचाई। उसका यह कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और न सिर्फ हमारे देश में बल्कि सारी दुनिया में उसकी जमकर तारीफ हो रही है।
सिख धर्म में पगड़ी सिर्फ घर पर और नहाते वक्त उतारी जा सकती है। सरवन सिंह कहते हैं कि जैसे ही उन्होंने पगड़ी उतारी, आसपास के लोग आश्चर्य से भर गए। उन्हें लगा वे धर्म का अपमान कर रहे हैं परंतु उन्हें डूबते कुत्ते की जान बचाना अधिक महत्वपूर्ण लगा।