Uttarkashi Tunnel Rescue Live: 17 दिन बाद पूरा हुआ उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन, 41 श्रमिक बाहर आए

मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (19:40 IST)
Silkyara Tunnel Rescue Operation in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित सिलक्यारा टनल से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टनल में 12 नवंबर से फंसे हुए 8 राज्यों के 41 मजदूर को निकालने का ऑपरेशन पूरा हो गया है। अब एक-एक कर सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर लाया जा रहा है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी... 
 

09:12 PM, 28th Nov

08:43 PM, 28th Nov
 <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई। <br><br>भारत का निर्माण करने वाले हमारे मज़दूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाज़ों को मेरा सलाम है।…</p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1729535861132595611?ref_src=twsrc%5Etfw">November 28, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

07:50 PM, 28th Nov
अब तक 12 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है।

07:44 PM, 28th Nov
रैट माइनर्स ने दावा किया है कि 2-3 घंटे में बाहर आएंगे मजदूर। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर दाखिल हुई। कुछ ही मिनटों में मजदूरों को बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
 

06:19 PM, 28th Nov
मजदूरों के करीब पहुंचे बचावकर्मी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री धामी फिर सिलक्यारा टनल पर पहुंचे। टनल से मजदूरों के निकालने का काम जारी।

04:17 PM, 28th Nov
--एनडीएमए के सदस्य ले. जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि हम कामयाबी के करीब हैं। कहा- 24 घंटे में 10 मीटर सुरंग खोदी गई। कुछ समय में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद। अभी हम 58 मीटर तक पहुंचे हैं। 2 मीटर की खुदाई अभी बाकी है। खुदाई का काम अभी चल रहा है।  

04:11 PM, 28th Nov
सुरंग से बाहर आने के बाद श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा : सभी मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। फिलहाल पाइप रैंप बनाने का काम चल रहा है। रैंप बनने के बाद उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला जाएगा। बचाव अभियान को देखते हुए सिलक्यारा टनल के अस्थायी चिकित्सा सुविधा का इंतजाम किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद उनका यहां स्वास्थ्य प्ररीक्षण किया जाएगा। 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी टनल के भीतर पहुंच गई है। 

मजदूरों को एयर लिफ्ट करने की तैयारी। घटनास्थल पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात। चिन्यालीसौर हवाई पट्‍टी पर हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं। 

03:38 PM, 28th Nov
सिलक्यारा सुरंग में बचावकर्मियों के जल्द ही मलबे के उस पार पहुंचने की उम्मीद कर रहे मजदूर मंजीत के पिता चौधरी ने मंगलवार को कहा कि लगता है कि उनका लंबा इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। हमें कपड़े और अपना सामान तैयार रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद हमें भी उनके पास भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
 
सुरंग में फंसे एक अन्य श्रमिक गब्बर सिंह नेगी के बड़े भाई जयमल सिंह ने कहा कि इस समय वह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आज प्रकृति भी खुश नजर आ रही है और ठंडी हवाओं से पेड़ और पत्ते झूम रहे हैं। उन्होंने भी बताया कि उन्हें सामान तैयार रखने तथा अगले आदेश का इंतजार करने को कहा गया है।
 
नेगी ने कहा, 'हम सुरंग के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे हैं और वे (फंसे हुए श्रमिक) भी संघर्ष कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह सब जल्द खत्म हो।'

02:52 PM, 28th Nov
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि सिलक्यारा सुरंग के मलबे में से बचाव पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे हुए 41 मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
 
धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'बाबा बौखनाग के अपार आशीर्वाद से, देश के करोड़ों नागरिकों की प्रार्थनाओं के फलस्वरूप और अभियान में लगीं बचाव एजेंसियों के अथक प्रयासों के कारण सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और हमारे भाइयों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।'

02:22 PM, 28th Nov
बचाव कर्मियों ने मंगलवार को उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया। NDRF, SDRF की टीम सुरंग में गई। 16 दिन से इसमें फंसे मजदूरों के अब जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है। 

01:49 PM, 28th Nov

01:49 PM, 28th Nov
-मजदूरों को निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है। टीम को टनल के अंदर गद्दे ले जाते हुए देखा गया है। टनल के बाहर 41 एम्बुलेंस और डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। एम्बुलेंस को सुरंग के भीतर ले जाया जा रहा है। अभी एक और पाइप डाला जाएगा।

01:47 PM, 28th Nov
-उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। 
 
-अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पुजारी के साथ पूजा की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी