मशहूर गायिका सोना महापात्र को ईमेल पर मिली धमकी

मंगलवार, 1 मई 2018 (20:56 IST)
मुंबई। अपनी मुखर टिप्पणियों के लिए मशहूर गायिका सोना महापात्र ने अपने नए गाने ‘तोरी सूरत’ को लेकर एक सूफी फाउंडेशन से धमकी भरा ईमेल मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस से संपर्क किया है। विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं विवादों को लेकर मुखर रहीं गायिका ने काला हिरण के शिकार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सलमान पर हमला किया था।


उन्होंने ट्विटर के जरिए मदरिया सूफी फाउंडेशन के ईमेल की तरफ मुंबई पुलिस का ध्यान दिलाया। गायिका ने लिखा, आदरणीय मुंबई पुलिस आयुक्त, मदरिया सूफी फाउंडेशन ने मुझे धमकीभरा ईमेल नोटिस भेजकर मुझसे एक म्यूजिक वीडियो हटाने की मांग की, जिसे सेंसर बोर्ड पास कर चुका है और मैं अपने जवाब सहित यह ईमेल आपके आधिकारिक ईमेल आईडी पर फॉरवर्ड करना चाहती हूं।

सोना ने कहा कि फाउंडेशन ने दावा किया कि उनका वीडियो अश्लील है और इससे सांप्रदायिक तनाव भड़केगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में सलमान के खिलाफ टिप्पणियों के लिए जब उन्हें हत्या एवं बलात्कार की धमकियां मिली थीं, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जवाब में पुलिस ने सोना से कहा कि वह नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद सोना नजदीकी पुलिस थाने गईं और ट्वीट कर मुंबई पुलिस का आभार जताया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी