उल्लेखनीय है कि सलमान को पांच की साल की सजा सुनाने के बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल में भेजा गया है। चूंकि उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार को 10.30 बजे होगी। अत: उन्हें आज की रात जेल में ही गुजारनी होगी। फिल्म अभिनेता के वकील का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने सलमान के खिलाफ गवाही दी है, वे झूठे हैं। इस बीच, सलमान को सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा।
एक तरफ जहां जेल के बाहर सलमान के काफी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे, वहीं दूसरी विश्नोई समाज के लोगों ने सलमान खान को मिली सजा पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। विश्नोई समाज को पशु और जंगल प्रेम के लिए जाना जाता है। काले हिरण मामले में यहां तक पहुंचाने में विश्नोई समाज की भी बड़ी भूमिका रही है। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)