केजरीवाल ने इस संबंध में सिसोदिया की बातचीत की टेलीविजन समाचार क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया कि मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला। सीबीआई जांच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई।
सीबीआई द्वारा करीब दो घंटे तक लॉकर की जांच किए जाने के बाद सिसोदिया ने कहा कि जांच एजेंसी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है। आप के नेता सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है।