Heavy rain in Nagpur: महाराष्ट्र में नागपुर से लेकर मुंबई तक भारी बारिश हो रही है। नागपुर में बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है। इसके साथ ही सैकडों घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर पानी भरने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घर से बाहर न निकलें : इस बीच, आईएमडी ने नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश और अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें। विभाग ने शनिवार को चंद्रपुर के लिए रेड अलर्ट तथा नागपुर, अमरावती और वर्धा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जलभराव से ट्रैफिक पर असर : यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव के कारण अंधेरी भूमिगत मार्ग को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और वाहनों को एसवी रोड की ओर मोड़ दिया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र में उपनगरीय रेल सेवाएं संचालित करने वाले मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने बताया कि स्थानीय रेल सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है।