संस्कृत- जर्मनी विवाद मनगढ़ंत : स्मृति ईरानी

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (13:16 IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संस्कृत और जर्मनी को लेकर उठे देश में विवाद को पूरी तरह 'मनगढ़त' बताया है।
smriti

ईरानी ने कहा कि विकलांगों के लिए सूचना प्रौद्योगिीक विषय पर यूनेस्को द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि 'संस्कृत बनाम जर्मनी' को लेकर चल रहे विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा, ईरानी ने कहा कि यह पूरा विवाद कुछ लोगों द्वारा जान- बूझकर खडा किया गया है। यह एक तरह से मनगढ़त है, इसलिए जानबूझकर खड़े किए गए विवाद को सुलझाने का सवाल ही नहीं उठता।  

यह पूछे जाने पर कि संसद के शीतकालीन सत्र में शिक्षा से जुड़े क्या नए विधेयक भी पेश किए जाएंगे, ईरानी ने कहा कि कुछ विधेयक जरूर आएंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन से विधेयक आएंगे।

गौरतलब है कि ईरानी ने संस्कृत को स्कूलों में अनिवार्य भाषा बनाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है लेकिन जर्मन को एक विदेशी भाषा के तौर पर पढ़ाए जाने का समर्थन किया है, लेकिन कुछ दिनों से देश में संस्कृत बनाम जर्मन भाषा का विवाद भी खड़ा हो गया है और केन्द्र भारत में राजदूत की संस्कृत के खिलाफ 'लॉबिंग' पर नजर भी रखे हुए है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें