स्मृति ईरानी को पीएमओ का झटका और विपक्ष ने खोला मोर्चा

शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (09:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल नहीं किया और अब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी झटका दे दिया हैं।
Smriti irani
मीडिया खबरों के अनुसार ओएसडी संजय काचरू की नियुक्ति पर पीएमओ ने रोक लगा दी है वहीं अब चार सांसदों ने प्रधानमंत्री से स्मृति ईरानी के विभाग को बदलने की मांग की है। सांसदों ने इस बाबत राष्ट्रपति से भी अपील की है।
 
जानकारी के मुताबिक सांसद केसी त्यागी (जदयू), राजीव शुक्ला (कांग्रेस), डीपी त्रिपाठी (एनसीपी), डी राजा (सीपीआई) ने एक साझा बयान जारी किया है जिसमें स्मृति ईरानी के खिलाफ मोर्चा खोला है। केसी त्यागी ने कहा कि ईरानी का काम-काज ठीक नहीं चल रहा है इसलिए उनको उस विभाग से हटाकर किसी और को मंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उच्च शिक्षा का स्तर गिरा है।
 
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ओएसडी के पद पर संजय काचरू को बैठाना चाहती थी जिसे आज सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली। काचरू को मंत्रालय आने से मना कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें