नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, आज रात तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई।
राजस्थान के शेष हिस्सों, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तरी मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक स्थान पर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तरप्रदेश के मध्य भागों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।
6 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से तीव्रता बढ़ेगी। 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। लगातार जारी बारिश से दिल्ली और एनसीआर के वायु प्रदूषण में सुधार होगा।