'सौर गठबंधन सौर उर्जा को बढ़ावा देने का मंच'

सोमवार, 30 नवंबर 2015 (08:46 IST)
पेरिस। एक वरिष्ठ मंत्री ने रविवार को कहा कि भारत द्वारा परिकल्पित अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर उर्जा को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने का एक मंच है। इसके शुरुआती चरण में करीब 50 देशों की संभावित भागीदारी ‘ऐतिहासिक’ है।
 
महत्वपूर्ण जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के शुरुआती दिन सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का आरंभ करेंगे।
 
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘यह भागीदारी का एक मंच होगा। सौर उर्जा को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने तथा 2030 तक सबको किफायती उर्जा पहुंच हासिल करने के लिए सतत विकास लक्ष्य हासिल करने का एक मंच होगा।’ आज इसकी शुरुआत के वक्त करीब 50 देशों के शिरकत करने की उम्मीद है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें