इंदिरा गांधी से मोदी की तुलना पर क्या बोलीं सोनिया गांधी...

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (08:11 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई तुलना नहीं है।
 
सोनिया ने एक टीवी चैनल पर दिए साक्षात्कार में मोदी और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना किए जाने से जुड़े एक सवाल पर इंदिरा गांधी को एक बेहद ताकतवर शख्सियत बताया। उन्होंने कहा कि इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है और ना ही मैं इसमें विश्वास करती हूं। इस बारे में मेरे विचार बहुत ही स्पष्ट हैं कि दोनों में कोई तुलना नहीं हो सकती है, निश्चित रूप से बिल्कुल नहीं।
 
उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि कांग्रेस के पास मोदी को चुनौती देने वाले नेताओं की कमी है। उन्होंने कहा कि राजनीति और इतिहास के हर काल की अपनी समस्याएं होती हैं, उसके अपने नेता और विपक्षी दल होते हैं। मैं सोचती हूं कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप है।
 
सोनिया ने कहा कि कई बार असफलताओं का सामना करने के बाद इंदिरा गांधी मजबूती के साथ खड़ी हुईं और कांग्रेस पार्टी भी उन्हीं की राह पर चलते हुए चुनौतियों का मजबूती से सामना करेगी।
 
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान 44 सीटों का आंकड़ा पार करते हुए संसद में पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल होगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें